करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे में ही निवासरत एक बालिका के साथ उसी के पडौसीयों ने उस समय अश्लील हरकत कर दी जब वह अपने घर से बाजार जा रही थी। इस बात की शिकायत बालिका ने करैरा थाने में की जहॉॅ पुलिस ने दोनो आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रीति पुत्री हरिओम रजक परिवर्तित नाम उम्र 14 वर्ष निवासी हरदौल मोहल्ला करैरा अपने घर से बाजार जा रही थी। तभी रास्ते में गुप्तेश्वर मोहल्ले के पास संजू यादव निवासी गुप्तेश्वर मोहल्ला और शहंशाह खांन निवासी हरदोल मोहल्ला बालिका को देखकर अश्रील फब्ती कसने लगे। इतने में भी आरोपीयों का मन नहीं भरा तो आरोपीयों ने एक राय होकर बालिका का हाथ पकडक़र छेड़छाड़ कर दी।
इस बात की शिकायत बालिका ने कोतवाली में की जहॉ पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 354,294 ताहि एवं 7/8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।