
इस घटनाक्रम के बाद पुलिस पार्टी में मचे घमाशान में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने तत्काल प्रभाव से दोषी पुलिस कर्मीयों को आगामी आदेश तक पुलिस लाईन शिवपुरी अटैच कर दिया था। जिसके चलते उक्त थाना प्रभारी विहीन हो गया था। इस थाने की कमान पिछले काफी दिनो से एसआई गौड़ के हाथ में थी। जिसके लाईन अटैच होते ही उक्त थाने की कमान टीआई को सौपी गई है।
टीआई यूएस मंडेलिया को पिछले कुछ दिनों पूर्व ही नरवर से पोहरी पदस्थ किया गया था। अब पोहरी थाने की कमान एसआई बीएल अटेरिया के हाथों में है। वही पिछोर थाने में अन्य पुलिस कर्मीयों की रिक्त जगह पर उसी दिन तत्काल पुलिस के कर्मचारीयों को तैनात कर दिया था।