नोटबंदी में अस्तित्व में आया नया नोट बना मुसीबत

शिवपुरी। देश में नोटबंदी में अस्तित्व में आया 2 हजार का नोट मार्केट में संकट को बडा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी 2 हजार का नोट मार्केट में आया गया है वह शिवपुरी में मुसीबत बन गया है। 

बताया जा रहा है कि जिसे लेने से अधिकांश लोग इन्कार कर रहे हैं। दो हजार रूपए के नोट दिए जाने से खनियांधाना में मध्यांचल ग्रामीण बैंक में कल हंगामा पूर्र्ण स्थिति निर्मित हो गर्ई। लोगों का कहना है कि बाजार में उनका दो हजार रूपए का नोट नहीं लिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि वह दो हजार में से एक हजार रूपए के सामान की भी खरीद करते हैं तो खुल्ले पैसे देने से दुकानदार इन्कार कर देता है। जबकि बैंक अधिकारियों का कहना है कि उनके पास छोटे नोट  देने को नहीं है। एटीएम भी बंद हो गए हैं। ऐसी स्थिति में लोगों के समक्ष सिर्फ समस्या ही समस्या हो रही है। 

दूसरी ओर ग्राहक २ हजार का नोट लेकर निकल रहा है और १०० रूपए का समान खरीद रहा है चूकि बाजार में ५०० रूपए का नोट प्रंतिबधिंत है इस कारण १९०० रू वापस करने में व्यापारी को परेशानी हो रही है। इस कारण यह नोट मार्केट में मुसीबत बन रहा है।