
जानकारी के अनुसार गुरूवार को जगभान सिंह पुत्र रणवीर सिंह यादव उम्र 42 वर्ष निवासी पचगुल्ला का विवाद अपने छोटे भाई माखन सिंह से हो गया था। विवाद के बाद शाम करीब 5 बजे गुस्से में जगभान सिंह यादव ने काला पहाड़ के पास स्थित एक पीपल के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने माके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा, वहीं मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।