
एथलेटिक्स बालक वर्ग-100 मी. में अभिषेक सगर, 200मी. में कपिल तोमर, 400 मी. में ओम प्रकाश कुशवाह़ एवं 1000मी. में रवि जाटव वही बालिका वर्ग में 100मी. में कु0 बबीता बघेल, 200मी. में कु. अंजू पवैया, 400मी. में कु. खुशी कुशवाह एवं 1000 मी. कु. रजनी बघेल गोला फैंक बालक वर्ग में प्रथम प्रदीप बघेल वही बालिका वर्ग में सोमवती कुशवाह लॉग ज प बालक वर्ग में अरविन्द जाटव वही बालिका वर्ग में कु0 मुस्कान वैश्य हाईज प बालक वर्ग में आदित्य चौरसिया वही बालिका वर्ग में रोहिणी चितेवान कुश्ती बालक वर्ग में 58केजी. में अटल तोमर, 50 केजी. में बलवीर गुर्जर 46किग्रा. में पवन जाटव, 42 किग्रा. में दीपक सुमन वही बालिका वर्ग में 38 केजी. में कु. प्रियंका सेन, 46 केजी. में कु. सिमरन खरे, 52 किग्रा. में कनिका श्रीवास्तव ने प्राप्त किया ।
वही टीम इवेन्ट कबड्डी बालक वर्ग में भारतीयम पब्लिक हाईस्कूल ने प्रथम स्थान एवं बालिका वर्ग में गुरूकुल विद्यालय नरवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । व्हॉलीबाल की प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को पुरूस्कार बी.ई.ओ. नरवर वी.के. पिपरौनिया, प्राचार्य, एम.एल. पवैया जी, नरवर, मनोज शर्मा, ब्लॉक क्रीडा प्रभारी नरवर एवं प्रवेश मैवा, कबड्डी फेडरेशन सदस्य द्वारा पुरूस्कार वितरण कर पुरूस्कृत किया गया। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी में बताया की विजेता जिन्होंने अपना सही आवेदन पत्र के साथ सहपत्र लगाये है वे जिला स्तरीय आयोजन दिनांक 19 नव बर को शिवपुरी में भाग लेंगे।
इस अवसर पर ग्रामीण युवा समन्वयक नरवर, भावना लखेरा एवं विभागीय कर्मचारी विनोद जाटव, रामपाल महते, सुजीत करोसिया, रविन्द्र कोडे एवं माईक संचालन ग्रामीण युवा समन्वयक कमलसिंह बाथम उर्फ शेरा द्वारा किया गया।