पोहरी में लगी नये नोटों के लिये लंबी कतार, टोकन से मिल रहे है नोट

पोहरी। स्टेटबैंक के सामने पैसा जमा करने बालो की आज सुबह से ही लंबी कतार लगने लगी है। आज जैसे ही बैंक खुला लोगो की भीड बहां इकटठा होने ली। लोगो के पास 500-1000 के रूपेय बंद हो जाने से भीड का काफी असर बाजार पर पडा है जिसके चलते लोग सुबह से ही बैंक पहुंचे। 

वही बैंक अधिकारियों द्वारा लोगो को टोकन ब्यवस्था भी शुरू कर दी जिससे बहां भीड भाड मे कोई उपद्रव न हो। बही मोके पर पोहरी तहसीलदार सत्यदेव कटारे और पोहरी थाना इंचार्ज बीएल अटेरिया आरक्षक मुकेश परमार के साथ पुलिस बल भी बैंक खुलते ही बहां पहुंचे और लोगो को समझाईस देकर कि शांति से पैसा जमा करे पुलिस बल खडा किया। 

आज पोहरी बैक मे 4 काउंटर की जगह 6 काउंटर लगाये गये जिससे जल्द से जल्द लोगो के पैसे जमा हो सके और पैस एक्सचैज हो सके। बही लोगो को असुविधा से बचने के लिये बैंक कर्मचारीओ द्वारा लोगो को अवगत करा दिया था कि पैन कार्ड बोटर कार्ड साथ मे लाये। बही दूसरी तरफ सुबह से ही एटीएम द्वारा पैसा देना बंद कर दिया एसे मे लोगो मे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। 

वही गांव से आये लोग भूख-प्यास से तडप रहे है एसे मे लंबी लंबी कतार मे लगने के बाद लोग हटने मे आसमंजस है। ऐसे मे दिनो दिन भीड बढती जा रही है। बही दूसरी तरफ बैंक कर्मचारीओ द्वारा सुबह 10 बजे के बाद बैंक खोला जाता है बही शाम 6 बजे के बाद अंदर जाना बंद कर दिया जाता है। जिससे शहरी लोगो को परेशानी का सबब बन रहा है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!