
जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढे पांच बजे एक ट्रक कर्नाटक जा रहा था। त ाी अचानक बदरबास नई तहसील के पास अचानक ट्रक में चलते-चलते आग लगने लगी। जिससे यह ट्रक पूरी तरह से जल गया। इस ट्रक में माचिस भरी हुई थी।
बताया गया है उक्त आग ट्रक में रियायसी इलाके में लगी थी। लेकिन ट्रक ड्रायवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को कस्बे से बाहर ले गया। ट्रक में आग लगती देख ट्रक का स्टाफ ट्रक को जलता छोड़ भाग खड़ा हुआ। पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुॅची। जब तक फायर बिग्रेड आग को काबू में कर पाती ट्रक पूरी तरह से जल गया।