बॉर्डर को लेकर दो राज्यों के पुलिस अधिकारीयों की बैठक आयोजित

शिवपुरी। जिले में अंतराज्यीय बदमाशों की बारदातों के बढऩे को लेकर आज शिवपुरी पुलिस और राजस्थान पुलिस के पुलिस अधीक्षकों के बीच आज एक बैढक़ का आयोजन स्थानीय होटल ट्यूरिस्ट विलेज में आयोजित  की गई। इस बैठक में सीमा को लेकर विवाद और इनामी डकैत उपाई यादव और उसके साथियों को लेकर चर्चा की गई।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर स्थानीय ट्यूरिस्ट बिलेज होटल में पुलिस जिला मु यालय शिवपुरी में सीमाबर्ति जिले बांरा,कोटा,श्योपुर के चंबल रेज व कोटा जोन के पुलिस अधिकारी में उमेश कुमार जोगा पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर एवं चंबल संभाग,विशाल बंसल पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

इस बैठक में समीपबर्ती जिलों के अपराधी, फरारी, स्थाई वांरटी तथा इनामी बदमाशों की सूचियों का आदान प्रदान किया गया। जिसमें विशेष 30 हजार के फरारी डकैत उपाई यादव, 18 हजार के इनामी बदमाश रामसेवक यादव, 10 हजार के इनामी बदमाश संग्राम गुर्जर,15 हजार के इनामी औतार गर्जुर को पकडने को लेकर प्लान बनाया  गया। यह बदमाश आये दिन बारदात को अंजाम देने के बाद समीपबर्ति जिले में चले जाते है जिससे इन्हे पकडने में पुलिस को परेशानीयों का सामना करना पड रहा है।

इस बैठक में सत्येन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक कोटा, ग्रामीण, डीडी सिंह पुलिस अधीक्षक बांरा, सुनील कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक श्योपुर, मो.यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, कमल मौर्य एडीसनल एसपी शिवपुरी,सहित समीवबर्ति थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!