कलयुगी पुत्र: बाप के मकान पर कब्जा कर मां को घर से निकाला

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली पुलिस ने एक वृद्ध महिला की रिपोर्ट पर उसके पुत्र के खिलाफ धारा 506 सहित 4/24 माता-पिता संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण मामला दर्ज किया है आरोपी पुत्र ने पूरे मकान पर कब्जा कर माँ के साथ मारपीट करता था और उसे खाने को भी नहीं देता था। जहां तक कि आरोपी उसे जानसे मारने की धमकी भी देता था। जिससे तंग आकर पीडि़ता ने कोतवाली पहुंचकर उसकी शिकायत कर दी। 

जानकारी के अनुसार रामवाई पत्नि रामकिशन शिवहरे उम्र 61 वर्ष निवासी मनियर चौराहा को 21 जून 2016 से लगातार उसका पुत्र धर्मेन्द्र शिवहरे प्रताडि़त करता चला आ रहा था आरोपी ने वृद्धा के मकान पर से कब्जा कर लिया। तब से ही आरोपी वृद्धा के साथ मारपीट करता चला आ रहा था। 

यहां तक की आरोपी ने उसका दाना पानी भी रोक दिया। ऐसी स्थिति में वृद्धा के समक्ष संकट खड़ा हो गया वह अपने पेट की खातिर आस पडौस के लोगों से खाना मांग कर खाने लगी। आरोपी को यह भी नागुवार गुजरा तो उसने वृद्धा को धमकाया जिससे पीडि़ता इतनी आहत हो गर्ई कि उसने अपने पुत्र के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्र्णय ले लिया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!