
जानकारी के अनुसार रामवाई पत्नि रामकिशन शिवहरे उम्र 61 वर्ष निवासी मनियर चौराहा को 21 जून 2016 से लगातार उसका पुत्र धर्मेन्द्र शिवहरे प्रताडि़त करता चला आ रहा था आरोपी ने वृद्धा के मकान पर से कब्जा कर लिया। तब से ही आरोपी वृद्धा के साथ मारपीट करता चला आ रहा था।
यहां तक की आरोपी ने उसका दाना पानी भी रोक दिया। ऐसी स्थिति में वृद्धा के समक्ष संकट खड़ा हो गया वह अपने पेट की खातिर आस पडौस के लोगों से खाना मांग कर खाने लगी। आरोपी को यह भी नागुवार गुजरा तो उसने वृद्धा को धमकाया जिससे पीडि़ता इतनी आहत हो गर्ई कि उसने अपने पुत्र के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्र्णय ले लिया।