मक्के के ट्रक में लगी आग, तीन फायर बिग्रेड भी नहीं कर पाई काबू

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के बिलू खो फाटक के पास आज सुबह  हरदा से  रोहतक जा रहा मक्के से भरे ट्रक में शॉटसर्किट के कारण आग लग गर्ई। इस हादसे में पूरा ट्रक देखते ही देखते जलकर राख हो गया। मौके पर तीन फायर बिग्रेड पहुंची लेकिन वह भी आग बुझाने में सफल नहीं हो सकी। जबकि ट्रक में बैठे स्टाफ ने आग की जानकारी लगते ही ट्रक से कूंद गया और अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार हरदा से मक्का भरकर आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 46 सी 9042 रोहतक जा रहा था। आज सुबह लगभग 4:30 बजे जैसे ही ट्रक  सुभाषपुरा के समीप बिलूखो फाटक के पास पहुंचा तभी ट्रक में शॉट सर्किट हो गया और उसमें आग लग गर्ई। 

आग लगती देख ट्रक चला रहा चालक सीताराम पुत्र किशन सिंह निवासी मथुरा और अन्य स्टाफ स्थिति भांप कर ट्रक  से कूद गया और देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों में घिर गया। इस घटना में ट्रक सहित ट्रक में रखा 25 टन मक्का चलकर नष्ट हो गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर प हुंची, लेकिन आग की विकरालता के कारण उस पर काबू नहीं पाया जा सका। आग बुझाने के लिए शिवपुरी से भी फायर बिग्रेड पहुंची लेकिन इसके बाबजूद भी आग नहीं बुझी और तमाम प्रयासों के बाबजूद भी ट्रक जलने से नहीं बचाया जा सका।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!