माँ कंकाली के दर्शनों के लिए उमड़ा हजारों का सैलाब

शिवपुरी। कोलारस तहसील के ग्राम सिंघारई में बीते रोज माँ कंकाली के दरबार में भक्त अजयराज शर्मा द्वारा 56 भोग,फूल बंगला एवं खीर मालपुआ, गुलकंद, फल, मेवा एवं श्रीफल का माँ के दरबार में भोग लगबाकर हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया। 

इस अवसर पर मंदिर के महंत श्री कृष्ण महाराज जी ने श्री शर्मा एवं धर्मपत्नि श्रीमती आशा शर्मा के द्वारा माँ कंकाली देवी का सहस्त्रनामों से विधिवत पूजन अर्चन कराया। तत्पश्चात श्री शर्मा ने हजारों भक्तगणों के साथ माँ के जयकारे लगाते हुए प्रसाद का वितरण किया। 

जिसमें आस-पास के सैकड़ों ग्रामों से हजारों के सं या में पधारे भक्तगणों द्वारा माँ के दर्शन कर श्री शर्मा को उन्नती हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर जिले सहित ग्रामों के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी ाी माँ के दर्शनों के लिए उपस्थित हुए। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!