बडी खबर: टटिया सिराने गई दो बालिकाओं की गड्डे में डूबने से मौत

कोलारस। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में ग्राम मोहराई में कार्तिक माह में गड्डे में टटिया सिराने गई तीन बालिकाओं में से दो की गडडे में डूबने से मौत हो गई। नाबालिक बालिकाओं की मौत की खबर के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार बीते रोज सपना यादव पुत्री राजबूत सिंह उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम मोहराई, मालती यादव पुत्री केदार यादव उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम मोहराई में कार्तिक माह की आखरी पूर्णिमा के चलतेें फोरलाईन कर्मियो द्वारा खोदे गए गड्डे में फिसलने से मौत हो गई। 

बताया जाता रहा है कि पहले मालती का पैर गड्डे में फिसल गई जिसे बचाने के फेर में एक और बालिका की मौत हो गई। जिसे डूबते हुए पास से ही गुजर रहे किसी ने देख लिया और उसने गांव में जाकर खबर दी। जिसके बाद मामले की सूचना ग्रामीणो द्वारा डायल 100 पर दी गई।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!