
जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के अलगी गांव के पास रामू ठावा के पीछे कुएं में बटाईदार श्रीपद पुत्र कल्ले केवट उम्र 56 साल अपने खेत पर स्थिति कुएं में पंप चलाने गया हुआ था। तभी उसे कुएं में एक लाश पड़ी हुई दिखाई दी। इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर लाश की शिनाक्त का प्रयास किया परंतु लाश की शिनाक्त नहीं हो सकी।
बताया जा रहा है उक्त युवक की उम्र 65 से 70 वर्ष के बीच है और उसके कपड़ो को देखकर यह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।