
जानकारी के अनुसार सीमा जाटव (परिवर्तित नाम) पुत्री रामलखन जाटव उम्र 16 वर्ष अपने घर में सो रही थी। सुबह लगभग 4 बजे बिना बताए कहीं चली गई। बताया जा रहा है कि इस बालिका का प्रेम प्रसंग पास में ही रहने वाले छोटू शाक्य के साथ चल रहा था। बताया यह भी गया है कि उक्त बालिका छोटू के साथ पहले भी भाग गई थी।
जो भागने के कुछ समय बाद ही फिजीकल चौकी पहुंच गई थी। जहां बालिका ने परिजनों के समक्ष छोटू के साथ रहने की बात कहीं थी, लेकिन परिजन बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ वापस ले गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी छोटू शाक्य के खिलाफ धारा 363 ताहि 8 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।