
जानकारी के अनुसार आज तहसीलदार को सूचना मिली की एक डंपर अवैध रेत भरकर लुकवासा से गुजर रहा है। जिसपर तहसीलदार मय दल के मौके पर पहुॅचे और ड पर क्रमांक एमपी 33 एच 1311 को पकड़ लिया। इस ड पर में छमता से अधिक रेत भरी हुई थी।
इस डंपर को पकडक़र जब चौकी पहुॅचे तो चौकी प्रभारी ने स्टाफ न होने की बात कहकर उक्त डंपर को सुपुर्दगी लेने से इंकार कर दिया। सूत्रों की माने तो इस क्षेत्र में लगातार तहसीलदार और उनकी टीम द्वारा डंपरों को पकड़ तो लिया जाता है उसके बाद मामले को रफा दफा करते हुए छोड़ दिया जाता है। जिससे पुलिस को उक्त कार्यवाही में कुछ भी हासिल नहीं हो पाता इस कारण से भी इस डंपर को सुपुर्दगी से इंकार कर दिया।