रेत का डंपर: चौकी प्रभारी ने सुपुर्द लेने से किया इंकार, हवा निकालकर छोड़ा

कोलारस। आज नायब तहसीलदार धीरज परिहार एवं उत्तम शर्मा द्वारा क्षमता से अधिक भरे रेत के डंपर को पकड़ कर लुकवासा चौकी में रखने जा पहुॅचे। तहसीलदार के साथ बड़ी बेज्जती तो तब हुई जब चौकी प्रभारी ने उक्त डंपर को सुपुर्दगी में लेने से इंकार कर दिया। तहसीलदार को उक्त बात नगवार गुजरी और वह उक्त डंपर को चौकी के बाहर हवा निकालकर भगवान भरोसे रख कर चले आये।

जानकारी के अनुसार आज तहसीलदार को सूचना मिली की एक डंपर अवैध रेत भरकर लुकवासा से गुजर रहा है। जिसपर तहसीलदार मय दल के मौके पर पहुॅचे और ड पर क्रमांक एमपी 33 एच 1311 को पकड़ लिया। इस ड पर में छमता से अधिक रेत भरी हुई थी।

इस डंपर को पकडक़र जब चौकी पहुॅचे तो चौकी प्रभारी ने स्टाफ न होने की बात कहकर उक्त डंपर को सुपुर्दगी लेने से इंकार कर दिया। सूत्रों की माने तो इस क्षेत्र में लगातार तहसीलदार और उनकी टीम द्वारा डंपरों को पकड़ तो लिया जाता है उसके बाद मामले को रफा दफा करते हुए छोड़ दिया जाता है। जिससे पुलिस को उक्त कार्यवाही में कुछ भी हासिल नहीं हो पाता इस कारण से भी इस डंपर को सुपुर्दगी से इंकार कर दिया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!