
लेकिन अचानक पास से ही निकली एक और लाईन में करंट आ गया जिससे बद्री प्रशाद पुत्र हजरत सिंह लोधी निवासी मूढरी करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन फानन में ग्रामीण युवक को लेकर शिवपुरी पहुंचे जहां एमएम हाॅस्पीटल में युवक का ईलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ग्राम में दो अलग अलग फीटरो की लाईने पास पास से निकली है। जब एक फीटर की लाईन चली जाती है। तो ग्रामीण दूसरे कनैक्सन से अपनी लाईट चालू कर लेते है।
ऐसे ही आज जब एक लाईन पर कुछ खराबी के चलते परमिट लेकर कार्य कर रहे थे तभी किसी ने लाईट चालू कर दी और लाईन में करंट आ गया ओर युवक उसकी चपेट में आ गया।