
जानकारी के अनुसार प्रतिदिन नगद 4 हजार बदलने की छूट पर अधिकारियों और व्यापारी लाभ उठा कर अपना कालाधन आसानी से गोरा कर रहे है। खबर आ रही है कि अधिकारियों और व्यापारियों ने इस काम के लिए स्टूडेंट्स का सहारा लिया है। 4000 रुपए बदलकर लाने के बदले 300 रुपए प्रतिदिन मिल रहे हैं।
स्टूडेंट्स भी इस अवसर को गवाना नही चाहते और वे भी मोदी का महा मंत्र आ गए अच्छे दिन का नाम लेकर बैंको की लाईन में खडे है। इस काम में खासकर ऐसे स्टूडेंटो को काम पर लगाया जा रहा है जो गांव से पढने के लिए शहर में आए है।
इसी बीच एक खबर यह भी आ रही है कि सोने के कालाबाजारी के लगाम के चलते अब पुराना सोना बिकना शुरू हो गया है। खबरो की माने तो कालेधन के स्वामी अब पुराना सोना खरीद रहे है यह सोना दुकान से नही बल्कि घरो से बिक रहा है।
सूत्र बता है कि जिन मध्यम वर्गीय घरो ने इस बार सोने के सिक्के खरीदे थे वे अब घर से ही बिक रहे है इस सोने की रेट 50 हजार रूपए बिकने की खबर आ रही है। चूकि समान्य आदमी के लिए अपने सेंविग खाते में ढाईलाख रूपए तक जमा करने की छूट है तो वह आराम से अपना 5 तोला सोना बेक रहा है।
और अपने सैंविग एकाउंट में जमा कर रहा है। शिवुपरी समाचार डाट ने ऐसे ही एक व्याक्ति से बात की तो उसने बताया कि अब अभी सोने का भाव 30 हजार के पास है। लेकिन उसका सोने सिक्का 50 हजार का बिका है। 5 तौले पर उसे 1 लाख का मुनाफा हुआ है। जब वह अपने पैसे से 3 तोला सोना अतिरिक्त खरीद सकता है।