यह कार्यक्रम समाज को जोडऩे का अच्छा प्रयास है: कलेक्टर

शिवपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शाखा शिवपुरी के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को भगवान श्री चित्रगुप्त को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित करते हुए हवन के साथ विशाल अन्नकूट स पन्न हुआ। अन्नकूट प्रारंभ होने के पूर्व ओमप्रकाश श्रीवास्तव कलेक्टर जिला शिवपुरी के द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त को छप्पन भोग का प्रसाद एवं हवन किया जाकर आरती के साथ अन्नकूट प्रारंभ किया। उसके बाद कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम के तहत समाज और धार्मिक सौहार्द आवश्यक होने की बात कही।

पूजा अर्चना के पश्चात कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव एवं कार्यकारी अध्यक्ष शशीकांत खरे, राहुल अष्ठाना जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रूपेश श्रीवास्तव संयुक्त सचिव द्वारा कलेक्टर महोदय का फूलमाला से स्वागत किया। देवेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कलेक्टर महोदय को कायस्थ समाज के प्रतीक चिन्ह के रूप में कलम भेंट की गई तथा शशीकांत खरे कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा सॉल श्रीफल द्वारा कलेक्टर महोदय का स्वागत किया गया। 

योजनाबद्ध एवं सुनियोजित तरीके से कायस्थ समाज के इस विशाल अन्नकूट में सभी वर्गों के सामान्य नागरिकों के साथ ही स मानीय जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम करैरा सीबी प्रसाद, नायब तहसीलदार नीलम परसैडिया, प्रोफेसर पुष्पेद्र परसैडिया, डीएसओ डॉ एचएस बरहादिया, सीएमएचओ डॉ. विष्णुकांत खरे, सर्जन डॉक्टर पीके खरे कन्ट्रोल रूम प्रभारी जितेन्द्र शाक्य,एडीएसनल एसपी स्टेनो दिव्या भटनागर उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम मेे शहर के गणमान्य नागरिक के साथ शहर के पत्रकार उपस्थिति थे।

इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिक अनुराग अष्ठाना, उमाचरण श्रीवास्तव, केएन श्रीवास्तव, रमेश सिलानगर, जेपी श्रीवास्तव, मुरारीलाल सक्सैना,  रामप्रसाद माथुर, एनपी श्रीवास्तव, मनोज माथुर, प्रोफेसर गजेन्द्र सक्सेना, प्रोफेसर पवन श्रीवास्तव, रमेश टोंगरा, जसपत श्रीवास्तव, प्रदीप गौड उपस्थित रहे। कार्यक्र्रम की सफलता में श्री अविनाश सक्सैना, अनिल निगम राजीव श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, अवनीस सक्सैना, मोनू सक्सैना, नीलेश श्रीवास्तव, राकेश भटनागर, करन भटनागर, आशीष श्रीवास्तव, सतेन्द्र श्रीवास्तव, भूपेन्द्र भटनागर, राहुल माथुर एवं समर्थ श्रीवास्तव, प्रशान्त भटनागर, आदर्श श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। यह कार्यक्रम  देर रात्रि तक चलता रहा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!