मुख्यमंत्री कप: पिछोर में हुए आयोजित खेल प्रतियोगिता में हुए कई खेल

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में कलेक्टर ओ.पी. श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुर्रेशी के कुशल मार्गदर्शन में मु यमंत्री कप प्रतियोगिता संचालित हो रही है। युवा अभियान योजनांतर्गत मु यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिता में आज पिछोर विकास खण्ड में आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, व्हॉलीबाल, एथलेटिक्स, कुश्ती, एवं फुटबॉल खेलों का आयोजन तहसील ऑफिस के पास मैदान पर किया गया, जिसमें सैकड़ों बालक-बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

जिसके विजेता इस प्रकार रहे एथलेटिक्स बालक वर्ग-100 मी. में संदीप दुबे, 200 मी. में सिद्धेश्वर भगत, 400 मी. में पीयूष शर्मा़ एवं 1000 मी. में हर्ष बनावत वही बालिका वर्ग 100 मी. में  निशा झा, 200 मी. में लक्ष्मी लोधी, 400 मी. मेें ऊषा लोधी एवं 1000 मी. वर्षा लोधी गोला फेक बालक वर्ग में प्रथम ऋषभ पाठक वही बालिका वर्ग में निहिती पाण्डेय लॉग ज प बालक वर्ग में  अजय पटेरिया वही बालिका वर्ग में निहीती पाण्डेय, हाईज प बालक वर्ग में वही बालिका वर्ग, कुश्ती बालक वर्ग में 63 केजी. में अंकेश लोधी, 54 केजी. में राजेन्द्र लोधी, 50 केजी. में आनंद पाठक 46 किग्रा. में अंकुश लोधी, 42 किग्रा. में विवान्स भार्गव वही बालिका वर्ग में 43 केजी. में राखी भगत, 46 केजी. में  पूनम राना चौहान, 49 किग्रा. में संस्कृति, 52 किग्रा. में नेन्सी राजा ने प्राप्त किया। 

वही टीम इवेन्ट कबड्डी बालक वर्ग में बदरवास हाईस्कूल ने प्रथम स्थान एवं बालिका वर्ग में बदरवास हाईस्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । फुटबॉल बालक वर्ग में प्रथम स्थान बाचरौन पंचायत छत्रशाल क्लब ने प्राप्त किया। व्हॉलीबाल की प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को पुरूस्कार एस.डी.एम. संजीव जैन, पिछोर एवं एस.डी.ओ.पी. एस.के.एस. तोमर पिछोर द्वारा पुरूस्कार वितरण कर पुरूस्कृत किया गया। 

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी में बताया की विजेता जिन्होंने अपना सही आवेदन पत्र के साथ सहपत्र लगाये है वे जिला स्तरीय आयोजन दिनांक 19 नव बर को शिवपुरी में भाग लेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी अतर सिंह गौर(जोन्टी), कमलेश शर्मा, रामू राजौरिया, बसंत गुप्ता, गणेशबंधु गौतम अध्यापक बदरवास स्कूल एवं विभागीय कर्मचारी विनोद जाटव, रामपाल महते, सुजीत करोसिया, रविन्द्र कोडे एवं माईक संचालन ग्रामीण युवा समन्वयक कमलसिंह बाथम उर्फ  शेरा द्वारा किया गया।