
जानकारी के अनुसार लागुरा पुत्र बीरबल बंजारा निवासी बडे पुल के पास पोहरी अपने घर से पोहरी की और अपनी बाईक क्रमांक एमपी 33 एमएल 1875 से जा रहा था। तभी बडे पुल के पास ट्रक क्रमांक एचआर 66 ए 5549 के चालक ने तेजी और लापरबाही से ट्रक चलाते हुए युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।