
वहीं इसके बाद निकली विशाल शोभा यात्रा बैण्ड बाजों की धुन और अतिशबाजी की गूंज के साथ मानस भवन पहुंची जहां मु य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, पूर्र्व विधायक माखन लाल राठौर, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा और ग्वालियर शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष कालिका प्रसाद शिवहरे की गरिमा पूर्र्ण उपस्थिति में आयोजित कार्र्यक्रम में जहां समाज की प्रतिभाओं का स मान हुआ वहीं अतिथियों सहित समाज के गणमान्य नागरिकों को समाजहित में उनकी अमूल्य सेवा हेतु शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे की अध्यक्षता में स मानित किया गया। इस अवसर पर मु य अतिथि सुशील रघुवंशी और रामसिंह यादव ने शिवहरे बन्धुओं को सामाजिक एकता बढ़ाने के लिए आह्वान किया।
समारोह में मु य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने अपने ओजस्वी और धारा प्रवाह उदबोधन में एक ओर जहां भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के व्यक्तित्व की विशेषताओं को रेखांकित किया वहीं उनके आदर्शो पर चलने के संकल्प के साथ कल्चुरी समाज से अपील की कि समाज के संपन्न वर्ग आर्र्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उत्थान हेतु काम करें।
श्री रघुवंशी ने कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के नेतृत्व में देश पर 1350 वर्र्ष तक शासन सामाजिक एकता की बुनियाद मजबूत होने के कारण किया। उन्होंने कहा कि असली संपन्नता तब होती है जब हमारा भार्ई भी संपन्न हो। श्री रघुवंशी ने अंत में भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना गीत सुमधुर आवाज में सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्र्यक्रम के दूसरे मु य अतिथि रामसिंह यादव ने कल्चुरी समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें भाई चारे और समाज के प्रति समर्र्पण की भावना अन्य समाजों के लिए अनुकरणीय है। भगवान सहस्त्रबाहु अर्र्जुन आज भी पूजे और याद रखे जाते हैं क्योंकि उन्होंने अपना जीवन समाज और देशहित में समर्पित किया। यह अच्छी बात है कि उनके वंशज आज भी उनके बताए गए रास्ते पर चल रहे हैं। श्री यादव ने शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शिवपुरी का शिवहरे समाज अच्छा काम कर रहा है।
विशिष्ट अतिथि पूर्र्व विधायक माखनलाल राठौर ने कहा कि शिवहरे समाज की उन्नति का कारण यह है कि इस समाज में भार्ईचारे और एकता की भावना प्रबल है। संपन्न वर्ग आर्थिक रूप से पिछड़े अपने भार्ईयों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में समाज के लोगों को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती पर शुभकामनायें दी। शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे, नगर पंचायत कोलारस के अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, ग्वालियर शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष कालिका प्रसाद शिवहरे, शिवहरे समाज के कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष पवन शिवहरे ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती के अवसर पर पधारने हेतु अतिथियों का स्वागत किया। समारोह के उत्तरार्ध में शिवहरे समाज की प्रतिभाओं सहित अतिथिगण तथा मंचासीन समाज बन्धुओं का शिवहरे समाज द्वारा स्वागत किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए डॉ. रामकुमार शिवहरे ने कहा कि आज का यह गरिमा पूर्ण कार्र्यक्रम टीम वर्क के कारण सफल हुआ है। जिसमें युवा और महिला मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन नितिन शर्मा ने किया।
प्रारंभ में अतिथियों का माल्यार्पण डॉ. रामकुमार शिवहरे, रविन्द्र शिवहरे, संतोष शिवहरे,कैलाश शिवहरे, वीरेन्द्र शिवहरे, किशन स्वरूप शिवहरे, रविन्द्र शिवहरे नगर पंचायत अध्यक्ष कोलारस, रमेश शिवहरे, राजेन्द्र शिवहरे, दिनेश शिवहरे, प्यारेलाल शिवहरे, भरोसीलाल शिवहरे, पदम चौकसे, हेमंत शिवहरे, हरचरण शिवहरे, डॉ. महेश शिवहरे, एम.एल शिवहरे, किलोर्ईराम शिवहरे, लालजी शिवहरे, पवन शिवहरे, रामचन्द्र शिवहरे, प्रेमनारायण शिवहरे, ओमप्रकाश शिवहरे, देवेन्द्र शिवहरे, अशोक शिवहरे, दशरथ शिवहरे, राकेश चौकसे, मनोज शिवहरे, अवधेश शिवहरे, तरूण शिवहरे, कुशल शिवहरे, चिराग शिवहरे (चंदन), पवन शिवहरे, विपिन शिवहरे, भागीरथ शिवहरे, रंजीत शिवहरे, मनीष शिवहरे आदि ने किया। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्र्मा अन्नी, आम आदमी पार्र्टी के जिला संयोजक पीयूष शर्र्मा, डॉ. अर्जुन लाल शर्मा, प्रमोद भार्गव पत्रकार, बीके शर्मा, रामसेवक गुप्ता ठेकेदार, दीपक अग्रवाल जीन्यूज, सतेन्द्र उपाध्याय, के.के. चौबे, रोहित मिश्रा, वीरेन्द्र चौधरी, राजकुमार शर्मा, विजय बिन्दास, कपिल कोचेटा, कपिल जैन जैनी, नूर मोह मद काजी, सलीम खांन, ललित चतुर्वेदी, डोमा ाार्ई आदि की गरिमा पूर्र्ण उपस्थिति रही।
प्रतिभाशाली भार्ई और बहनों का हुआ सम्मान
समारोह में शिवपुरी शिवहरे समाज के गौरव बनी कु. ज्योति शिवहरे और उनके भाई जीतेश शिवहरे का अतिथियों द्वारा स मान किया गया। विदित हो कि कु. ज्योति शिवहरे हाल ही में सीएमओ के पद पर चयनित हुई है जबकि उनके भाई जीतेश शिवहरे का सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ है। दोनों भाई बहिन के पिता कैलाश नारायण शिवहरे और उनके ताऊ हरचरण लाल शिवहरे हैं। जिन्हें भी मंचासीन अतिथियों ने बधार्ई दी।
इनका भी हुआ सम्मान
शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे के नेतृत्व में समारोह में मु य अतिथि सुशील रघुवंशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, सहित रविन्द्र शिवहरे(नगर पंचायत अध्यक्ष कोलारस), कालिका प्रसाद शिवहरे, बालगोविन्द शिवहरे, लालजी शिवहरे, पवन शिवहरे, बालकृष्ण शिवहरे (पप्पू भैया) पदम चौकसे पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका शिवपुरी, कृष्णस्वरूप शिवहरे, वीरेन्द्र शिवहरे, कैलाश शिवहरे, गोविन्द सिंह सेंगर, भूपेन्द्र नामदेव फोटो ग्राफर, भगवान सिंह हलवाई और कार्यक्रम के संचालक नितिन शर्मा का शॉल और श्रीफल भेंट कर स मान किया गया वहीं तरूण सत्ता के संपादक अशोक कोचेटा और ईटीव्ही के रिपोर्टर अशोक अग्रवाल का पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए स मान किया गया।