
जानकारी के अनुसार बदरवास टीआई पीपी मुदगल को 6याना स्टेशन पर टुडयावद से गायब हुई नाबालिग बालिका के होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने नाबालिग को म्याना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर उसके जीजा विशाल निवासी 6याना के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी जीजा को जेल भेज दिया है।