मुख्यमंत्री कप: कोलारस में हुई खेल प्रतियोगिता

कोलारस। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में कलेक्टर ओ.पी. श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुर्रेशी के कुशल मार्गदर्शन में मु यमंत्री कप प्रतियोगिता संचालित हो रही है। युवा अभियान योजनांतर्गत मु यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिता में आज कोलारस विकास खण्ड में आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, व्हॉलीबाल, एथलेटिक्स, कुश्ती, एवं फुटबॉल खेलों का आयोजन शा.उ.मा.वि. के मैदान पर किया गया।

जिसमें सैकड़ों बालक-बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसके विजेता एथलेटिक्स बालक वर्ग-100मी. में विशाल प्रजापति, 200मी. हरपाल सिंह, 400मी. में हरविंदर गिल एवं 1000मी. में अरविंद धाकड़ वही बालिका वर्ग 100मी. में कु0 जूली सेन, 200मी. में कु0 रितु लोधी़, 400मी. मे कु0 सोनम लोधी गोला फेक बालक वर्ग में प्रथम रोहित खटिक लॉग ज प बालक वर्ग में  अंकित रघुवंशी, कुश्ती बालक वर्ग में 42-46 रिंकु शाक्य, 46-50 कुलदीप मांझी, 50-54 जितेन्द्र गुर्जर एवं 58-63 किग्रा. में जितेन्द्र शिवहरे प्रथम रहे। 

वही टीम इवेन्ट व्हॉलीबाल बालक वर्ग में के.पी.एस. स्कूल कोलारस ने प्रथम स्थान एवं बालिका वर्ग में के.पी.एस. स्कूल कोलारस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । टीम इवेन्ट कबड्डी बालक वर्ग में के.पी.एस. स्कूल कोलारस, वहीं बालिका वर्ग में के.पी.एस. स्कूल कोलारस प्रथम रही। वहीं फुटबॉल बालक वर्ग में प्रथम स्थान के.पी.एस. स्कूल ने प्राप्त किया।

विजेताओं को पुरूस्कार तहसीलदार डी.एस. परिहार, कोलारस, नायब तहसीलदार उत्तम शर्मा, कोलारस, वि.ख. शिक्षा अधिकारी एस.के. अटारिया, शा.उ.वि. प्राचार्य के.सी. जाटव, द्वारा खिलाडिय़ों को पुरूस्कार वितरण कर पुरूस्कृत किया गया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!