
जानकारी के अनुसार देवेन्द्र पुत्र पूरन लोधी उम्र 45 वर्ष अपने गांव हरीनगर से पैशी पर गया हुआ था। पैशी पर से लौटते समय देवेन्द्र लोधी श्रीनगर गांव के पास एक बैलगाड़ी में जा भिड़ा। जिससे देवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो ्रगई। इस बात की शिकायत पातीराम पुत्र रामचरण लोधी उम्र 64 वर्ष ने पुलिस थाना पिछोर में की जहॉ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।