 शिवपुरी। शहर के मध्य स्थिति गुरूद्वारे के सामने स्थिति पुरानी पंजाब नेशनल बैंक का छज्जा अचानक धरासाई हो गया। जिससे छज्जे के नीचे रखी पांच बाईके चकनाचूर हो गई। गनीमत यह रही कि उक्त घटना के समय कोई भी छज्जे के नीचे नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मौके पर पहुॅच गई है।
शिवपुरी। शहर के मध्य स्थिति गुरूद्वारे के सामने स्थिति पुरानी पंजाब नेशनल बैंक का छज्जा अचानक धरासाई हो गया। जिससे छज्जे के नीचे रखी पांच बाईके चकनाचूर हो गई। गनीमत यह रही कि उक्त घटना के समय कोई भी छज्जे के नीचे नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मौके पर पहुॅच गई है।
जानकारी के अनुसार आज शाम को पूरानी पीएनबी बैंक के पास स्थिति श्रीराम क यूनिकेशन पर कुछ लोग अपनी बाईक से आये हुए थे। सभी ने बंद पंजाब नेशनल बैंक के आगे पार्क कर अपने काम में लग गये। अचानक बैंक का छज्जा भरभराकर गिर गया। जिससे छज्जे के नीचे बाईक क्रमांक एमपी 33 एमएच 5901,एमपी 33 एमसी 6660 सहित तीन अन्य बाईके छज्जे के नीचे दब गई।
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर भीड़ को हटवाया और दबी हुई बाईको को निकाला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।