8 सूत्रीय मांगो को लेकर मीडिया संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। पत्रकारों को सुरक्षा मिले, पत्रकारों के साथ प्रदेश स्तरीय पंचायत हो, समाचार प्रकाशन के कारण लगे प्रकरण दर्ज वापिस हो, पत्रकारों पर कार्यवाही करने से पूर्व एस.पी.रैंक के अधिकारी द्वारा जांच का पालन अनिवार्य किया जाए, जनसंपर्क संचालनालय एवं मप्र माध्यम द्वारा प्रतिदिन जारी होने वाले विज्ञापन, आदेश (आर.ओ.)सार्वजनिक किया जावे, जनसंपर्क में पदस्थ अधिकारियों का प्रति 5 वर्ष मे स्थानांतरण हो, जनसंपर्क विभाग में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाए व जनसंपर्क विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियो के बेटा-बेटी, पति-पत्नि, उनके नौकरों के पत्र, पत्रिकाओं, फीचर सेवा, बेबसाईटों, एनजीओ के विज्ञापन एवं उनके विभाग में अटैच फोर व्हीलर के भुगतानों पर अविलंब रोक लगाई जावे। 

इन्हीं सब मांगों को लेकर मध्यप्रदेश मीडिया संघ के प्रदेशाध्यक्ष जयवन्त ठाकरे के निर्देशानुसार संभागीय अध्यक्ष अभय कोचेटा के आह्वान पर जिलाध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने मीडिया संघ के दर्जनो पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। 

इन सभी मांगों का समर्थन वरिष्ठ पत्रकार व संरक्षक प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, अनुपम शुक्ला, प्रेस क्लब शिवपुरी अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, मप्र पत्रकार संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल सहित पत्रकार साथी विपिन शुक्ला, दीपेन्द्र चौहान, सेमुअलदास, मुकेश जैन, के.के.दुबे, साकिर अली, इस्लाम शाह, टिंकल शर्मा, शंकर शर्मा, योगेन्द्र जैन, राजू (ग्वाल) यादव, मणिकांत शर्मा, रशीद खान, वीरेन्द्र माथुर चीकू, जकी खान, रामवीर सिंह गुर्जर, दीपक अग्रवाल, हरिशंकर धाकड़, अशफाक खान, अजमेर धाकड़, नेपाल पाल, भरत सक्सैना, प्रशांत रजक आदि ने किया और प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपकर इन मांगो के शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने इस ज्ञापन को शीघ्र प्रदेश के मु यमंत्री के भेजनकर इन मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!