नपा के दस्ते के पहुॅचने से पहले ही हटाये कोर्ट के आगे अतिक्रमण

शिवपुरी। स्टॉलें रखकर न्यायालय के बाहर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमण कारियों आज नपा अमले के पहुंचने से पूर्र्व ही अपने-अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लिए। जिससे रास्ता काफी चौड़ा हो गया। जिससेे आवागमन भी शुलभ हुआ है। 

विदित हो कि न्यायालय के पास ई फार्ईलिंग काउन्टर खोलने के लिए जगह उपलब्ध न होने और आए दिन जाम लगने से उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए कल दोपहर एसडीएम रूपेश उपाध्याय के निर्र्देश पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक और नपाधिकारी वहां पहुंचे थे। इस दौरान अतिक्रमण कारियों और तहसीलदार के बीच कहा सुनी भी हुई थी। 

अतिक्रमण कारियों का कहना था कि उन्हें कुछ समय दिया जाए। जबकि प्रशासनिक अधिकारी तुरंत ही अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार थे बाद में कहा सुनी अधिक होने से प्रशासनिक और नपा अधिकारियो ने 24 घंटे का समय देकर उन्हें अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जिस पर उक्त अतिक्रमण कारियों ने आज सुबह से ही अपने-अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लिए। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!