
इस सुविधा के चलते उपभोक्ता 11 तारीख की रात्रि 12 बजे तक पुराने एक हजार और 500 के नोटों को भी विद्युत विभाग लेगा। यह संवध में जानकारी देते हुए एई राकेश सिंह ने बताया है कि उक्त राशि के संबंध में अभी तक हमारे पास कोई सूचना नहीं थी। अब हमें जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें पुराने नोटों को लेने की कहा गया है। यह सुविधा उपभौक्ताओं की सुविधा को देखते हुए जारी की गई है।