
जबकि 13 नव बर रविवार से प्रात: 5:30 बजे से प्रात: 7 बजे तक योग शिविर संचालित होगा। जिसमें पतांजलि योग समिति के योगाचार्र्य द्वारा योगा अ यास कराया जाएगा। समिति के सह जिला प्रभारी हरवंश त्रिवेदी जी का कहना है कि इस योगा अ यास से असाध्य से असाध्य बीमारियों को दूर करने में मदद मिलेगी।
भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रोहित जी, शिवपुरी तहसील के प्रभारी एवं योगाचार्र्य नारायण जी व संगठन के वरिष्ठ महामंत्री गोपाल जी, देवेन्द्र पाण्डेय जी एवं वार्ड पार्षद पंकज शर्र्मा महाराज ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस योग शिविर में भाग लेकर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान को सफल बनायें।