
बताया गया है उक्त बालिका की बड़ी बहिन भी दो साल पहले किसी युवक के साथ भाग गर्र्ई थी। जिसे पुलिस ने यूपी से गिर तार करके इस युवती के घर छोड़ा था। उस समय युवती को एक बच्चा भी हो गया था। परिजनों को सुपुर्द करने के बाद परिजनों ने युवती के साथ मारपीट की थी। जिसके चलते युवती फिर भाग गयी।
परिजनों ने 12 वर्षीय बालिका के गायब होने पर पडौसी जरनेल सिंह सरदार पर सदेंह जाहिर किया है। वही कुछ लोग बालिका का अपनी बड़ी बहिन के यहॉ जाना बता रहे है।