
कन्या महाविद्यालय की प्रोफसर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेनू राय ने बताया कि आज शिविर के बौद्धिक सत्र में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी कुनाल दंडौतिया ने उपस्थित शिवरार्थीयों को बताया कि बैकिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां महिलाओं के लिए अधिक रोजगार की स भावना है।
उन्होंने कहा कि छात्राएं गणित और अंग्रेजी की तैयारी पर जोर दे कर बैंक की नौकरी हासिल कर सकते हैं। बैंक में जॉब पाने के लिए नियमित अध्ययन की आवश्यकता होती है और जो छात्र-छात्रा नियमित अध्ययन करता है उसे बैंक की नौकरी अवश्य मिलती है।
उन्होंने छात्राओं को समय का महत्व बताते हुए कहा कि समय अमूल्य संपत्ति है इसे व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए उन्होंने छात्र-छात्राओं को अगाह करते हुए कहा कि वर्तमान में जो झूठे फोन आ रहे हैं उनसे सावधान रहना चाहिए बैंक कभी किसी का अकाउंट नंबर और ए टी एम् का नंबर नहीं पूछता इसलिए सभी को ऐसे कॉल से सतर्क रहना चाहिए।
उन्होंने छात्राओं से आव्हान किया कि वे एनएसएस जैसे मंच से जुडक़र अपना व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक उच्च अध्ययन के लिए ऋण भी मुहैया कराता है।
शिविर में उपस्थित अन्य अतिथि ब्यूटीशियन शशि शर्मा ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी उन्होंने कहा की लड़कियों को अपने स्वास्थ्य और खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। लड़कियों को फल और दूध का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि पढ़ाई के साथ साथ व्यक्तित्व विकास भी जरूरी है और सबसे अधिक जरूरी है खुश रहना।
शशि शर्मा ने छात्राओं के कई प्रश्नों का भी जबाब दिया। शिविर में श्रमदान प्रकल्प के अंतर्गत शिविरार्थियों ने शिविर स्थल के आसपास साफ़ सफाई की। शिविर में कई प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया जिनमें स्वच्छ भारत पर चित्रकला, महिला शसक्तीकरण पर परिचर्चा एवं पर्यावरण स बंधी नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के परिणाम के बाद विजेताओं को पुरष्कृत भी किया जाएगा।