माता विर्सजन के दौरान विवाद, रामू और छत्रपाल गुर्जर पर मामला दर्ज

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास माता की मूर्ति को विर्शजन करने ले जाते समय पूर्व पार्षद और उसके साथीयों ने एक दलित युवक के साथ जातीसूचक गालियां देते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने सभी आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जय महामाई गु्रप खुड़ा द्वारा माता की मूर्ति को विर्सजन के लिये नाचते गाते पूरा गु्रप लेकर जा रहा था। नाचने के दौरान खेड़ापति मंदिर के पास इस गु्रप के बसंता पुत्र भगवानलाल जाटव उम्र 30 वर्ष को प्यास लग आई। जिससे बंसता पास ही बनी पानी की टंकी पर पानी पीने चला गया। जहॉ पहले से ही रामू गुर्जर और छत्रपाल गुर्जर बैठ कर शराब पी रहे थे। जैसे ही बंसता ने टंकी से पानी पीना चाहा। दोनो ने जातीसूचक गालियां देते हुए उसे पानी पीने से मना कर दिया।

इस बात को लेकर वहॉ विवाद हो गया और रामू गुर्जर,छत्रपाल गुर्जर, रामू गुर्जर का भतीजा सहित एक अन्य आरोपी ने बंसता के साथ मारपीट कर दी। इस बात की शिकायत बंसता ने देहात थाने में की जहॉ पुलिस ने बंसता जाटव की रिपोर्ट पर चारों आरोपीयों के खिलाफ धारा 323,294,506,34 ताहि एवं 3(1)द,3(2)5क एस.सी.एस.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!