रावण दहन के दौरान युवक को लगा करंट, हालात गंभीर

लुकवासा। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा कस्बे में रावण दहन के दौरान युवक को कंरट लगा गया। जिसके चलते युवक बहुत देर तक मौके पर ही तडपता रहा और उसकी चीख रावण की आतिशबाजी के बीच दब गई। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों को उक्त युवक दिखाई दिया। जिसे उसके समिति के सदस्य उपचार के लिये लुकवासा उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुॅचे जहॉ युवक की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार लुकवासा चौकी क्षेत्र में बीते बर्ष से ही रावण दहन की प्रक्रिया शुरू की थी। आज इस रावण के दहन के दौरान राम ने रावण में तीर मारा। रावण में आग लगने के दौरान लगाये गये तार को समेटने के दौरान समिति के सदस्य सुनील सिंह रघुवंशी पुत्र विश्वजीत सिंह रघुवंशी को अचानक जोरदार करंट लग गया और युवक करंट से बुरी तरह फड़फड़ाता रहा। रावण दहन के दौरान होने वाली आतिशवाजी से युवक की चीख दब गई। 

इस घटना को स्थानीय लोगों ने देखा तो समिति के सदस्य युवक को लेकर लुकवासा स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुॅचे जहॉ युवक की गंभीर हालात देखते हुए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है।