
जानकारी के अनुसार शबनम बानो (परिवर्तित नाम)उम्र 30 वर्ष निवासी तलैया मोहल्ला शाम बीती शाम घर का सामान लेकर बाजार से लौट रही थी। जहां रास्ते में उसे आरोपी सिकन्दर खांन मिल गया। जिसने उसे अकेला देखकर पकड़ लिया और उसके साथ छेडख़ानी कर दी।
जब पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी उसे गालियां देकर भाग गया। घटना के बाद पीडि़ता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354, 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।