
जानकारी के अनुसार माखन लोधी पुत्र बृजलाल लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी बारौद विगत शाम अपने खेत में पानी दे रहा था। तभी वहां लगी तार फैंसिंग से वह चिपक गया। जिसमें करंट आ रहा था। इस घटना में माखन घायल हो गया।
घायल युवक को परिजन उपचार के लिये बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने शिवपुरी रैफर कर दिया। जिसे लाने के दौरान रास्ते में माखन ने दम तोड़ दिया।