शिवपुरी। पोहरी महाविद्यालय में एकाउटेन्ट पद पर पदस्थ रहे श्री राजेन्द्र महाजन के असमायिक निधन पर मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने श्रद्धांजली सभा कर उनके निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
संघ ने दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को अचानक हुए इस बज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है। श्रद्धांजली सभा में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारीगण गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।