
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 33 सी 5436 को लेकर चालक राधेश्याम कुशवाह पोहरी बस स्टेण्ड से गुना वायपास के लिए जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 83 एच 9277 के चालक ने लापरवाही पूर्र्ण तरीके से चलाते हुए आगे चल रही कार में टक्कर मार दी।
टक्कर पड़ते ही कार सडक़ पर घूम गर्ई और कार का अगला हिस्सा ट्रक के सामने हो गया। इस घटना में कार में बैठा चालक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गर्ई। बाद में पुलिस ने मौैके पर पहुंचकर ट्रक को जप्त कर कोतवाली में रख लिया।