शिवपुरी की सडको पर उतरे भूत-प्रेत और पिशाच, निकली शिव बारात

शिवपुरी। न्यू ब्लॉक युवा उत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्रि के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान आज शिव-पार्वती का विवाह रचाया गया। जिसमें शिवजी की बारात धूमधाम से शहर के कईं मार्गों से निकाली गई। झांकी स्वरूप इस बारात में ब्रह्मा, विष्णु, चक्रधर एवं कई अंगरक्षक के साथ भूत-प्रेत और पिशाच भी शामिल थे। बारात के साथ-साथ युवा उत्सव समिति सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

न्यू ब्लॉक युवा उत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन मॉं की आराधना करते हुए झांकियां लगाई गई। जिसमें विगत दिवस शिवजी की बारात भी निकाली गई। सैकड़ों लोगों के बीच धूमधाम के साथ शिवजी का विवाह संपन्न हुआ। इस विवाह में मंगलपाठ ब्रह्मा जी ने किया। विष्णुजी द्वारा वर-वधू स्वरूप शिवजी को उनके विवाह की बधाई दी गई। 

अन्य अंगरक्षकों ने नाच-गाकर इस बारात में उत्साह मनाया। उत्सव समिति द्वारा लगाई गई इस झांकी को विभिन्न मार्गों से निकाला गया। जिसे लोगों ने खूब सराहा। आज उत्सव समिति द्वारा विशाल भण्डारा किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक मो.युसूफ कुर्रेशी व विधायक प्रहलाद भारती, आर.आई. अरविन्द सिंह सिकरवार भी पहुंचे। सर्वप्रथम एसपी व विधायक ने संयुक्त रूप से मॉं दुर्गा की आराधना की तत्पश्चात कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। 

इस कार्यक्रम के पश्चात रात्रि में गरबा डांडिया का आयोजन भी हुआ जिसमें युवतियों ने डांडिया की रोचक प्रस्तुति दी, साथ ही ाजन संध्या के रूप में देर रात तक भजन-संध्या हुई। इसके अलावा शनिवार रात्रि को 8 बजे से संगीतम श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसके लाभार्थी शिखरचंद अ ाय कोचेटा परिवार रहा जिनके द्वारा पाठ समापन पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।