सभ्यतामूलक वैचारिक संस्कृति की विचारधारा के बाहक हैं भाजपा कार्यकर्ता: शैलेन्द्र वरूआ

शिवपुरी। आज हम स्वंय को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के  रूप में एक ऐसी स यता मूलक राजनैतिक विचारधारा को आगे बढाने का श्रेष्ठ दायित्व हमारे उपर आया है। जिसे बलिदानी और असाधारण कृतित्व के पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं ने अपने रक्त से सींचा है और हम सब आज इस स यतामूलक वैचारिक संस्कृति के बाहक हैं उक्त उद्गार संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ ने भाजपा की जिला बैठक भाजपा कार्यालय कोठी नंबर एक पर व्यक्त किए। 

वहीं केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठित होकर अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर आगामी सभी चुनावों में अपनी क्षमताओं के साथ सर्व वर्ग के कल्याणार्थ जनहितैषी योजनओं व मान. मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं के बल पर सभी पांचों विधानसभा में अपना परचम लहरायेगे। 

केबिनेट मंत्री राजे ने आगे कहा कि हमारे पूर्व संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी जी हमेशा कार्यकर्ता के हित क लिये सदैव उपलब्ध रहे व सदैव अपने प्रवासों के माध्यम से नये ऊर्जावान कार्यकर्ता खडे किये अब शैलेन्द्र जी उसी को आगे बढाते हुये संभाग में आगामी विधानसभा व लोकसभा भाजपा का परचम लहरायेंगे। 

भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई एक बैठक में केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया,  संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, संभागीय संगठन मंत्री ग्वालियर शैलेन्द्र बरूआ, रणवीर सिंह रावत, प्रहलाद भारती विधायक, दुर्गालाल विजय विधायक, ओमप्रकाश खटीक प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा, अशोक गर्ग जिलाध्यक्ष श्योपुर, राजेश सोलंकी, सुशील रघुवंशी जिलाध्यक्ष भाजपा शिवपुरी आदि मंचासीन अतिथियों के आतिथ्य में संपन्न हुई सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भाजपा के महापुरूषों पं. दीनदयाल उपाध्याय , डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, व राजमाता जी के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित कर बैठक शुभांरभ हुआ भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी द्वारा सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल, व पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!