हार्वेस्टर पलटी, हेल्पर की मौत, ड्रायवर घायल

कोलारस। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरौनी में किसान के खेत में फसल काटने जा रही एक हार्वेस्टर पलट जाने से हार्वेस्टर के हेल्पर की दबने से दर्दनाक मौत हो गई। वही इस घटना में हार्वेस्टर का ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरौनी में राजबेन्द्र सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष हार्वेस्टर क्रमांक पीबी 11 ई 8723 पर हेल्पर का काम करता था। जिसे ड्रायवर चलाकर एक किसान के खेत में उडद की फसल काटने जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में हार्वेस्टर अनियत्रिंत होकर पलट गई। जिससे हार्वेस्टर पर बैठे हेल्पर की हार्वेस्टर के नीचे दब जाने से मौत हो गर्ई। वही इस घटना में ड्रायवर घायल हो गया।

बताया गया है कि उक्त दोनो युवक हरियाणा क्षेत्र से किराये पर हार्वेस्टर से फसल काटने आये थे। इस घटना में घायल ड्रायवर की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने इंदार थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर घायल ड्रायवर को उपचार के लिये भिजवा दिया है। वही मृत युवक की लाश को पीएम के लिये ोज दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!