शिवपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में दशहरा मिलन के अवसर पर आज रविवार को शाम 5 बजे से लालकोठी विवाहघर फिजीकल में भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय चौधरी अध्यक्ष ग्वालियर विकास प्राधिकरण होगे।
जिसमें सामाजिक चर्चा के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता एवं फनफेयर का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में कार्यकारी अध्यक्ष शशीकांत खरे के निवास पर कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की योजनाओं की घोषणा की गई।
बैठक के दौरान कार्यक्रम संयोजक रूपेश श्रीवास्तव एवं भूपेन्द्र भटनागर द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी गई। व्यवस्थाऐं सुचारू रूप से चलती रहें इस हेतु युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राहुल अष्ठाना को अपने साथियों के साथ सारी व्यवस्थाऐं देखने के लिऐ उपस्थित रहने को कहा।
इस परिवारिक कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील करने वालों में अनुराग अष्ठाना, सतीश श्रीवास्तव, केपी श्रीवास्तव, अनिल निगम, राकेश भटनागर, आशीष श्रीवास्तव, मोनू सक्सैना, अविनाश सक्सैना,राजीव श्रीवास्तव, शैलेष भटनागर, आलोक अष्ठाना, नीलेश श्रीवास्तव, करन भटनागर, आदर्श श्रीवास्तव, दुष्यंत माथुर, महिलाओं में रिशिका अष्ठाना, सुषमा खरे, नीतू श्रीवास्तव, किरणलता श्रीवास्तव, अनुष्का भटनागर, सीमा श्रीवास्तव, शिवानी भटनागर, रजनी खरे, नीलम श्रीवास्तव, पूजा खरे आदि शामिल है।
Social Plugin