शिवपुरी। बीते रोज एक ट्रेक्टर हादसे में 4 वर्षीय बालिका पलक आदिवासी की 4 अंगुलियां कट जाने के मामले में शिकायत करने पहुंचे बालिका के पिता संजय को थाने पर मौजूद एएसआई कानसिंह ने थप्पड़ मारते हुए जाति सूचक गालियां देकर अपमानित किया और उसे थाने से भगा दिया।
इस मामले को कल शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने 'दरौगा जी ने दलित फरियादी को मारा थप्पड़, दी अश्लील गालियां' शीर्षक से प्रमुखता से उजागर किया था। इस खबर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुर्रेशी ने मामले की जांच करने के लिए एसडीओपी जीडी शर्मा को निर्देेशित किया और तुरंत ही मामले में एएसआई कानसिंह को लाईन अटैच कर दिया।