चोरी के मामले में फिजीकल चौकी प्रभारी के बेतुके बोल

शिवपुरी। आज रात शहर की सिटी कोतवाली के फिजीकल चौकी क्षेत्र की पटेल नगर में एक सूने घर मे चोरी हो गई। इसके बाद चोरी की घटना की जानकारी फिजीकल चौकी प्रभारी को दी तो उन्होने कहा कि मैने क्या किसी के घरो का ठेका ले रखा है अब सूना घर छोडों तो मुझे बता देना में जाकर सो जा जाया करूगां। 

इसके बाद सीधे फोन शिवपुरी एसपी को लगाया गया उन्होने एडशिनल एसपी को इस मामले में हस्तक्षेप करने का कहा। बताया गया है कि एडशिनल एसपी के हस्तक्षेप के बाद ही यह चोरी की रिर्पोट दर्ज हो सकी। फिजीकल चौकी प्रभारी के यह शब्द आज जनचर्चा के केन्द्र बने हुए है। 

ऐसे हुई चोरी 
शहर के पटेल नगर निवासी शिक्षक अनिल अहिरवार पुत्र लालाराम अहिरवार निवासी पटेल नगर विगत 9 अक्टूबर को अपनी पत्नि गीता अहिरवार का इलाज कराने के लिए सपरिवार भोपाल गए हुए थे कल रात्रि करीब नौ बजे जब वह घर वापस आए और उन्होंने घर में प्रवेश किया जहां उनके कमरे में रखी  अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। 

यह दृश्य देख वह चकित रह गए क्योंकि घर के सारे दरवाजे सुरक्षित थे और उनमें ताला भी लगा हुआ था। लेकिन जब उन्होंने अपनी छत के दुमदुमे पर जाकर देखा तो वहां की खिडक़ी टूटी हुई थी। जिससे वह समझ गए कि चोर खिडक़ी के रास्ते से घर में घुसे थे और चोरों ने उनके घर से एक सोने का पेंडल, 12 सोने के मोती, एक अंगूठी, दो ग्राम सोने की पुतरिया, चांदी की पायल,  करधनी, बिछुड़ी, 11 हजार नगदी चोरी कर ली है। 

चोर जाते समय प्लास्टिक की बाल्टियां उल्टी लगाकर उनके सहारे ऊचांई पर चढ़े और वापस उसी खिडक़ी से बाहर निकल गए। खास बात यह रही कि चोरों ने घर में लगी एलईडी, फ्रिज व अन्य सामान से हाथ तक नहीं लगाया। सिर्फ नगदी व आभूषण ही चोरी किए हैं। इस मामले में शिक्षक को अपनी प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एसपी शिवपुरी तक को फोन लगाना पडा तब जाकर उनकी सुनवाई हो सकी। 

जैसा कि विदित है कि पुलिसिंग में किसी अपराधी को पकडने से ज्यादा बेहतर माना जाता है कि अपराध ही न हो। आपकी पुलिसिंग इतनी सोई हुई है कि इस क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। आपका मुखबिर तंत्र सोया हुआ है। अगर पुलिस निष्क्रिय नही होती आपका मुखबिर तंत्र सोया हुआ नही होता तो यह चोरी नही होती और आपको किसी के घर सोने की आवश्यकता ही पडेंगी। बस साहब आप अपनी पुलिसिंग और मुखबिर तंत्र को नींद से जगा दो..। 

पटेल नगर में शिक्षक के घर चोरी होने की सूचना पड़ोसियों ने जब फिजीकल चौकी प्रभारी आरबीएस रघुवंशी को मोबाईल से दी तो चौकी प्रभारी ने खींजते हुए सूचनाकर्ता को व्यंगात्मक लहजे में कहा कि हम लोगों ने क्या तुम्हारे घरों की सुरक्षा का ठेका ले रखा हैं। अब आगे से आप जब भी घर सूना छोड़ों तो पहले मुझे बता देना तो मैं उस मकान में सो जाऊंगा। 

चौकी प्रभारी के इस तरह के व्यवहार से कॉलोनीवासी काफी खिन्न हो गए और उन्होंने तुरंत ही पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुर्रेशी को चौकी प्रभारी के व्यवहार से अवगत कराया। जिस पर एसपी श्री कुर्रेशी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को मामले में हस्तक्षेप करने को कहा जिस पर श्री मौर्य ने चौकी प्रभारी को जमकर लताड़ा और उन्हें तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!