
जानकारी के अनुसार बल्लू राठौर से अखिलेश जैन ने मावा खरीदा था, जिसकी ऊधारी के रूपए अखिलेश ने नहीं दिए। आज दोपहर जब बल्लू और गणेश रूपए मांगने के लिए अखिलेश की दुकान पर पहुंचे तो अखिलेश ने यह कहकर रूपए देने से इन्कार कर दिया कि वह उनकी ऊधारी पूर्व में ही चुकता कर चुका है।
लेकिन आरोपीगण उक्त रूपयों की मांग कर रहे थे। तभी नाराज होकर बल्लू और गणेश ने दुकान में घुसकर अखिलेश की जमकर मारपीट कर दी। घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस दोनो पक्षों की रिपोर्ट पर क्रास मामला दर्ज कर लिया है।