
जानकारी के अनुसार मनीराम पुत्र श्याम सिंह लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी मुहारीखुर्द अपने घर मे सो रहे थे। तभी पास के ही गांब का रामनिवास पाल आया और घर में चोरी करने लगा। चोरी की घटना की में आबाज सुनकर मनीराम आया जिसे देखकर चोर भागने लगा। चोर को भागता देख मनीराम चिल्लाया। मनीराम की आबाज सुनकर पडौसी दोडकर आये और चोर को दर्बाैच लिया।
स्थानीय लोगों ने चोर की जमकर खबर ली और पकडक़र पुलिस के हबाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी चोर रामनिवास पाल के खिलाफ धारा 457 ताहि के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिर तार कर लिया है।
Social Plugin