
जानकारी के अनुसार रूपवती पत्नि राजू लोधी उम्र 44 वर्ष परिवर्तित नाम अपने घर से पास में ही स्थिति टौरिया पर बकरी चराने गई हुई थी। तभी गांव का बृजेश लोधी आया और महिला को सौ रूपये देते हुए संबंध बनाने की कहने लगा। जब महिला ने संबंध बनाने से इंकार किया तो आरोपी ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। महिला जब चिल्लाई तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।
उक्त पूरा घटनाक्रम महिला ने घर आकर अपने पति को बताया। पति महिला को लेकर भौती थाने पहुॅचा और आरोपी बृजेश की शिकायत की। जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354,324 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।