
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नरवर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी केन्द्र ग्राम टौरियाखुर्द, समूहा, नरवर वार्ड क्रमांक-02, वार्ड क्रमांक 11 एवं वार्ड क्रमांक 12, निजामपुर, सोन्हर, सिलरा, पपरेडू, चिरली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति एवं ग्राम टौरियाखुर्द, यावदा, समूहा एवं बरखाडी में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी।
जबकि अन्य आंगनवाड़ी केन्द्र सिलरा, कठेंगरा, नयागांव, किशनपुर एवं चिरली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा दावरअली, ढकुरई एवं झण्डा में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी।