
जानकारी के अनुसार फरियादी जशवंत पुत्र नवल यादव निवासी टोड़ा करैरा ट्रक चालक है और वह विगत दिवस अपना ट्रक लेकर मुंगावली तिराहे पर खड़ा हुआ था।
जहां दो आरोपी पच्चू परिहार व उसका साथी जशवंत के पास पहुंचा और उससे रंगदारी मांगने लगे जब जशवंत ने उन्हें रूपए देने से इन्कार कर दिया तो आरोपियों ने उसकी लात घूंसों से मारपीट कर दी और ट्रक पर पथराव कर दिया। जिससे उसके शीशे टूट गए। घटना के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए। जिसकी शिकायत पीडि़त चालक ने थाने जाकर कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।