
जानकारी के अनुसार हाजीनगर का रहने वाला संकेत पुत्र इमरत गुर्जर 10 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे करैरा से हाजीनगर अपने बाइक से जा रहा था। भिरतवार रोड़ पर ग्राम खैराघाट के पास जैसे ही वह पहुंचा तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक उसके पास आए और उसकी बाईक रोक ली।
जहां बदमाशों ने किसी हथियार से उस पर बार किया जिससे उसके माथे पर चोट आ गई और वह सडक़ पर गिर गया। घटना के बाद बदमाश उसके पास पहुंचे और उससे रूपयों की मांग की। कुछ लोग वहां से गुजरे जिन्हें देखकर बदमाश बाइक सवार होकर भागने लगे और भागते समय उन्होंने कट्टे से फायर किया जिससे संकेत बाल-बाल बच गया। बाद में उसने पूरे घटना क्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी संकेत की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।