
जानकारी के अनुसार प्रीति पुत्री बृखभान कुशवाह उम्र 16 वर्ष निबासी शांतिनगर अपने घर पर अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहती थी। पिता ऑटो चलाते है। बीते रोज मां और छोटी बहिन घर में नीचे सो रही थी। तीाी प्रीति अपने घर के ऊपर कमरे में चली गई और बक्से पर चढक़र पंखें से फांसी लगाकर अपनी जीबनलीला समाप्त कर ली।
इस बात का पता छोटी बहिन को ऊपर जाने पर पता चला तो बह चिल्लाई उसके चिल्लाने की आबाज सुनकर मां ऊपर आई और रस्सी को को काटा लेकिन तब तक बालिका दम तोड़ चुकी थी। इस बात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जहॉ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
बताया गया है उक्त बालिका ने यह कदम प्रेम-प्रंसग के चलते उक्त कदम उठाया है। यह अभी स्पष्ट नही हो सका है।